• July 29, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब के बागानों की कटाई पर लगाई रोक! किसानों को मिली राहत, सरकार को

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब के बागानों की कटाई पर लगाई रोक! किसानों को मिली राहत, सरकार को
Share

हिमाचल प्रदेश में वन भूमि पर कब्ज़ा कर उगाए गए सेब के बागानों को काटने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. 2 जुलाई को हाई कोर्ट ने हजारों बीघा जमीन पर लगे सेब के पौधे काटने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस कटाई का खर्च बागान के मालिकों से वसूला जाए.

हाई कोर्ट ने सेब के पौधे काट कर वहां वापस वन उगाने के लिए कहा था. इसके लिए स्थानीय प्रकृति के अनुरूप पेड़ लगाए जाने थे. राज्य के सेब किसान इस कदम का तीव्र विरोध कर रहे थे. इस मसले पर शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पंवार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनी गई.

याचिकाकर्ता के वकील की दलील
याचिकाकर्ता के वकील ने चीफ जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और एन वी अंजारिया से कहा कि हाई कोर्ट ने पर्यावरण से जुड़े सवालों पर विचार किए बिना आदेश दिया है. सेब के पौधे स्थानीय वातावरण के मुताबिक हैं. इस समय मानसून के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा होता है. सेब के पौधे मिट्टी को जकड़ कर रखते हैं.

किसानों के लिए भारी आर्थिक नुकसान
सुनवाई के दौरान यह भी दलील दी गई कि इस समय सेब के पौधे फलों से लदे हैं. अभी उन्हें काटना किसानों के लिए भारी आर्थिक नुकसान की वजह बनेगा. हिमाचल प्रदेश के हज़ारों किसान सेब की खेती पर निर्भर हैं. सेब की खेती को नष्ट करना उन्हें स्थायी नुकसान पहुंचाएगा. मामले पर थोड़ी देर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. जजों ने कहा कि सरकारी भूमि पर उगाए गए इन बागानों के सेब की नीलामी फिलहाल राज्य सरकार करें.  बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा सेब जम्मू और कश्मीर में होता है. यह राज्य देश के कुल सेब उत्पादन का लगभग 76.47% हिस्सा है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी महत्वपूर्ण सेब उत्पादक राज्य हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘अगले 20 सालों तक वहीं बैठोगे…’, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान किस पर भड़के अमित शाह

 



Source


Share

Related post

Supreme Court rejects plea to suspend Sanjiv Bhatt’s 20-yr jail term in ’96 drug-planting case | India News – The Times of India

Supreme Court rejects plea to suspend Sanjiv Bhatt’s…

Share The Supreme Court has denied former IPS officer Sanjiv Bhatt’s plea to suspend his 20-year jail sentence…
सुप्रीम कोर्ट ने हौज खास ‘डीयर पार्क’ का जमीनी सर्वे कर उसकी वहन क्षमता का पता लगाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने हौज खास ‘डीयर पार्क’ का…

Share सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हौज खास स्थित ‘डीयर पार्क’ में पुरानी प्रबंधकीय खामियों को रेखांकित करते…
In a 1st, SC goes all-swadeshi in Presidential reference opinion | India News – The Times of India

In a 1st, SC goes all-swadeshi in Presidential…

Share NEW DELHI: For the first time, a five-judge bench of the Supreme Court in a matter relating…