• May 31, 2023

सुबह से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, सीधा करेंगे आपकी जेब पर असर

सुबह से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, सीधा करेंगे आपकी जेब पर असर
Share

Rules Changing From 1 June 2023: कल से नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में जून की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. महीने की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं. इसके साथ ही पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है. इस कारण आम लोगों पर इन फैसलों का सीधा असर पड़ेगा. आइए हम आपको उन रूल्स के बारे में बता रहे हैं जो कल से बदल जाएंगे.

1. गैस सिलेंडर, CNG और PNG की कीमतों में होगा बदलाव

तेल कंपनियां हर महीने रसोई गैस, सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में बदलाव करती हैं. पिछले दो महीनों की बात करें तो अप्रैल और मई के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी. वहीं रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. जून में तेल कंपनियां गैस की कीमत में कुछ बदलाव कर सकती हैं.

2. 100 दिन 100 भुगतान कैंपेन की शुरुआत होगी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनक्लेम्ड राशि को वापस करने के लिए 100 दिन 100 भुगतान कैंपेन की शुरुआत की है. इसके जरिए आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह 100 दिन के भीतर हर जिले के हर बैंक में कम से कम 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि के हकदारों का पता लगाकर उन्हें पैसे वापस करें. इसके जरिए आरबीआई इनएक्टिव और अनक्लेम्ड राशि की संख्या को घटाने की कोशिश कर रहा है.

3. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को जाएंगी महंगी

अगर आप अगले महीने से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने का प्लान करने रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. कल यानी 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर महंगे हो जाएंगे. मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने 21 मई, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि सरकार अब इस गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करने जा रही है. पहले इन गाड़ियों पर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी मिलती थी जिसे अब कम करके 10,000 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में जून 2023 से इन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीद का खर्चा 25,000 से 30,000 रुपये तक महंगा हो जाएगा.

4. कफ सिरप की होगी जांच

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने यह ऐलान किया है कि अब 1 जून से भारत से निर्यात होने वाला सभी कफ सिरप को अनिवार्य रूप से टेस्ट कराया जाएगा. दवा निर्यातकों को पहले सरकारी लैब में दवा की जांच करके टेस्ट के रिपोर्ट को दिखाना होगा. इसके बाद ही वह दवा का निर्यात कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें-

Coal India OFS: कोल इंडिया में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, OFS पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स



Source


Share

Related post

Trump tariffs and trade tensions: Three reasons why India is best placed in Asia to outperform – The Times of India

Trump tariffs and trade tensions: Three reasons why…

Share Trump’s tariffs: India’s low goods exports to the US could be its saving grace, says Morgan Stanley.…
बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC बेचेगी 61 फीसदी हिस्सेदारी

बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC…

Share IDBI Bank Disinvestment: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, सरकार और भारतीय…
अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…