• August 1, 2025

‘भाभी 2’ बनकर जीता दिल, अब तृप्ति डिमरी की 4 फिल्में तोड़ेंगी रिकॉर्ड

‘भाभी 2’ बनकर जीता दिल, अब तृप्ति डिमरी की 4 फिल्में तोड़ेंगी रिकॉर्ड
Share

‘लैला मजनू’ और ‘बुलबुल’ में अपनी दमदार एक्टिंग से तृप्ति डिमरी ने खूब तारीफ पाई थी. हालांकि उन्हें लाइमलाइट संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ से मिली थी. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. ‘एनिमल’ में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया था. हालांकि उनका किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने एनिमल की भाभी नंबर 2 बनकर लोगों का दिल जीत लिया था. इस इस किरदार ने उन्हें बड़े निर्देशकों और निर्माताओं की नज़रों में ला खड़ा किया था. वहीं अब तृप्ति अपनी चार फिल्मों से धमाल मचाने वाली हैं.चलिए यहां जानते हैं तृप्ति की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

धड़क 2
तृप्ति डिमरी की धड़क 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस रोमांटिड ड्रामा में वे सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसी के साथ तृप्ति की एक्टिंग की भी तारीफ हुई थी. यs रोमांटिक ड्रामा जातिगत भेदभाव, प्यार और सामाजिक बंधनों जैसे टॉपिक्स को हाईलाइट करत है. ये फिल्म 2018 की फ़िल्म धड़क की सीक्वल है और क्रिटिक्स द्वारा सराही गई तमिल फ़िल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है. उम्मीद है कि धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी.

 


स्प्रिट
तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में स्प्रिट भी शामिल है. इस फिल्म को भी ब्लॉकबस्टर एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ही निर्देशित कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में तृप्ति ने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होगी. इस फिल्म में तृप्ति प्रभास संग स्क्रीन शेयर करेंगी.

रोमियो
तृप्ति की एक और बड़ी फिल्म रोमियो है. इस फिल्म में एक्ट्रेस शाहिद कपूर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. इसे विशात भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, विक्रांत मैसी और फ़रीदा जलाल जैसे शानदार कलाकार भी हैं. रोमियो सिनेमाघरो में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.


Animal से पाई लाइमलाइट, अब इन 4 बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाएंगी तृप्ति डिमरी

एनिमल पार्क
तृप्ति डिमरी एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में भी नजर आएंगी. इसी के साथ एक बार फिर वे संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म में काम करेंगी और रणबीर कपूर संग स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म के साल 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है. एनिमल पार्क की रिलीज डेट को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है. इसके अलावा तृप्ति के पास इम्तियाज अली की भी एक अनटाइटल्ड फिल्म है. इसका प्रोडक्शन अभी शुरुआती फेज में है.

ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन ‘कबीर सिंह’ सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन




Source


Share

Related post

White tiger Sameer dies of age-related ailments in Tirupati zoo

White tiger Sameer dies of age-related ailments in…

Share White tiger ‘Sameer’ was brought to Sri Venkateswara Zoological Park in Tirupati from Nehru Zoological Park in…
स्पिरिट से निकाले जाने से पहले भी दीपिका पर लगा अनप्रोफेशनल होने का आरोप, प्रोड्यूसर हो गए थे प

स्पिरिट से निकाले जाने से पहले भी दीपिका…

Share Deepika Padukone News: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा ने अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से फिल्म…
After Animal, Triptii Dimri Reunites With Sandeep Reddy Vanga As The Female Lead Opposite Prabhas In Spirit

After Animal, Triptii Dimri Reunites With Sandeep Reddy…

Share Quick Read Summary is AI generated, newsroom reviewed. Triptii Dimri gained fame from her role in Sandeep…