• April 27, 2023

वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पास क्या हैं विकल्प?

वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पास क्या हैं विकल्प?
Share

Washington Sundar Ruled Out From IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यह टीम जहां सात में से पांच मुकाबले गंवाकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर खिसक गई है, वहीं अब टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास फिलहाल वाशिंगटन सुंदर के जाने से खाली हुई जगह भरने के लिए कोई अच्छा विकल्प भी नहीं है. ऐसे में यह टीम कैसे इस संकट से उबर सकती है, यहां समझने की कोशिश करते हैं…

वाशिंगटन सुंदर एक स्पिन ऑलराउंडर हैं. वह कसी हुई गेंदबाजी करने में तो माहिर है हीं, साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं. इस सीजन में भी उन्होंने गेंद और बल्ले से दम दिखाया है. वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन प्रदान करते हैं. अब उनके जाने से टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर चिंता में होगा. क्योंकि उनके अलावा इस टीम में अन्य कोई बेहतर स्पिन ऑलराउंडर नहीं है और न ही रिप्लेसमेंट का एलान करने के लिए कोई अच्छा विकल्प बचा है. 

संभवतः SRH ऐसे मौके पर विवरांत शर्मा को मौका दे सकती है. मयंक डांगर और समर्थ व्यास भी स्पिन ऑलराउंडर विकल्प हैं लेकिन विवरांत इन दोनों के मुकाबले थोड़े बेहतर नजर आते हैं. यह भी हो सकता है कि SRH अब्दुल समद को मौका दे. वैसे, समद बल्लेबाजी बेहतर करते हैं लेकिन गेंदबाजी में थोड़े कम कामयाब रहे हैं.

यह भी हो सकता है कि SRH की टीम विशेषज्ञ विदेशी स्पिनर आदिल रशीद और अकील होसैन में से किसी एक को टीम में जगह दें. ऐसे में मार्को यान्सिन को बाहर बैठना पड़ेगा और उनकी जगह किसी एक भारतीय बैटिंग स्पेशलिस्ट को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. यहां अब्दुल समद और नितीश रेड्डी विकल्प हो सकते हैं.

क्या वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी SRH?
इसकी संभावना न के बराबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के सभी अच्छे स्पिन ऑलराउंडर्स फिलहाल किसी न किसी आईपीएल टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में SRH के पास रिप्लेसमेंट प्लेयर लाने का विकल्प ज्यादा ठीक नहीं रहेगा. यह टीम निश्चित तौर पर अपनी मौजूदा स्क्वाड से ही काम चलाना पसंद करेगी.

यह भी पढ़ें…

Yash Dayal: 5 गेंद पर 5 छक्के पड़ने के बाद 7-8 किलो कम हो गया यश दयाल का वजन, तबीयत भी है खराब; हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा




Source


Share

Related post

India vs Zimbabwe 4th T20I LIVE: Yashasvi Jaiswal Slams 29-Ball Fifty, India Cruise In Chase Of 153 | Cricket News

India vs Zimbabwe 4th T20I LIVE: Yashasvi Jaiswal…

Share IND vs ZIM Live: Squads – India: Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill(c), Abhishek Sharma, Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson(w),…
India’s Predicted XI vs Zimbabwe, 4th T20I: Debut On The Cards For Chennai Super Kings Star? | Cricket News

India’s Predicted XI vs Zimbabwe, 4th T20I: Debut…

Share Shubman Gill can wrap up his first series win as India captain today as the…
‘You’ve Made Us Proud’: Kavya Maran Shares Heartfelt Moment With SRH Team Players After IPL 2024 Final Loss vs KKR – News18

‘You’ve Made Us Proud’: Kavya Maran Shares Heartfelt…

Share SRH co-owner Kavya Maran in talks with SRH players after their loss to KKR in the IPL…