- May 13, 2023
‘हमारे पास सरकार बनाने के लिए प्लान B’, कर्नाटक नतीजों से पहले BJP ने कहा- इस बार ट्रॉफी हमारी

Karnataka Results 2023: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक दावा किया है कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं करती है तो उनकी पार्टी के पास “प्लान बी” है. आज राज्य में मतगणना होनी है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.
एग्जिट पोल में की बात करें तो, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिशंकु जनादेश के साथ कड़ी टक्कर की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं, आर अशोक ने कहा कि उनका प्लान बी अलग है. पार्टी जल्दबाजी में नहीं है. वह रिजल्ट देखने के बाद ही कुछ फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने इस प्लान के बारे में ज्यादा नहीं बताया और कहा कि राजनीति और युद्ध में कोई भी अपनी सभी रणनीतियों को खुले में नहीं बताता है. उन्होंने कहा इस बार “ट्रॉफी हमारी है”.
ये भी पढ़ें: