• September 29, 2024

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये
Share

Stock Market: साल 2024 में स्टॉक मार्केट आईपीओ से गुलजार रहा है. इस दौरान हमने बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) समेत कई बड़े आईपीओ की मार्केट पर एंट्री देखी. मगर, अभी आईपीओ मार्केट का असली रोमांच बाकी है. अब अक्टूबर और नवंबर में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ स्टॉक मार्केट पर एंट्री लेने वाले हैं. इनके जरिए करीब 60 हजार करोड़ रुपये मार्केट से उठाने की कोशिश की जाएगी. आईपीओ लाने वाली बड़ी कंपनियों में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), स्विगी (Swiggy) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) शामिल हैं. 

इन दिग्गज कंपनियों की भी हो सकती है एंट्री 

स्टॉक मार्केट पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure), वारी एनर्जीस (Waaree Energies), निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance), मोबीक्विक (Mobikwik) और गरुड़ कंस्ट्रक्शन (Garuda Construction) जैसी कंपनियों की एंट्री भी हो सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर तक अलग-अलग सेक्टर के करीब 30 आईपीओ आ सकते हैं. पिछले एक साल में ज्यादातर आईपीओ की सफलता ने अन्य कंपनियों को भी उत्साहित कर दिया है. न सिर्फ घरेलू बल्कि विदेशी निवेशक भी इस दौरान जमकर पैसा लगा रहे हैं. ऐसे में कंपनियों को अपना कारोबार फैलाने का सबसे उपयुक्त समय यही लग रहा है.

एलआईसी आईपीओ को पीछे छोड़ सकती है हुंडई मोटर इंडिया 

इनमें से सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया का हो सकता है. कंपनी करीब 25 हजार करोड़ रुपये का इश्यू ला सकती है. इसके साथ ही यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा. अभी तक एलआईसी इंडिया (LIC) के 21 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को सबसे बड़ा माना जाता है. हालांकि, यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. इसके अलावा स्विगी भी 10 हजार करोड़ रुपये से बड़े आईपीओ की तैयारी कर रही है.

62 कंपनियों ने 64 हजार करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए 

उधर, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ की तैयारी कर रही है. यह नवंबर में आ सकता है. शपूरजी पलोनजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ लगभग 7000 करोड़ रुपये का होगा. वारी एनर्जीस भी 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ मार्केट में उतार सकती है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ लगभग 3000 करोड़ रुपये और मोबीक्विक का 700 करोड़ रुपये का होगा. अभी तक इस साल 62 कंपनियां मार्केट में 64,000 करोड़ रुपये के आईपीओ उतार चुकी हैं. साल 2023 में 57 कंपनियों ने 49,436 करोड़ रुपये के आईपीओ पेश किए थे. साल 2025 में यह आंकड़ा और बड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें 

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल में 1.50 रुपये की कटौती संभव, बदलने वाला है रेट तय करने का सिस्टम



Source


Share

Related post

IPO rush: Hyundai, Swiggy, NTPC Green Energy among cos looking to raise ₹60,000 crore in Oct-Nov

IPO rush: Hyundai, Swiggy, NTPC Green Energy among…

Share The primary market will remain abuzz with more than half a dozen companies, including Hyundai Motor India,…
Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह

Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय,…

Share Zerodha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) सोशल मीडिया…
फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली कमर, 6000 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जनरल कोच भी बढ़ेंगे

फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली…

Share Special Trains: भारतीय रेलवे के लिए साल की सबसे बड़ी चुनौती फेस्टिव सीजन (Festive Season) अब बस…