• December 26, 2023

बांग्लादेश की तरह अलग देश बनेगा बलूचिस्तान! क्या भारत निभाने वाला है महत्वपूर्ण भूमिका?

बांग्लादेश की तरह अलग देश बनेगा बलूचिस्तान! क्या भारत निभाने वाला है महत्वपूर्ण भूमिका?
Share

Pakistan Balochistan Movement: इस वक्त पाकिस्तान में बलूचिस्तान के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बलूच लोगों का पाकिस्तानी सरकार पर आरोप है कि वे बलूच पुरुषों का अपहरण कर रहे हैं और मार दे रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के जवान बलूच महिलाओं पर भी काफी अत्याचार कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अवाम से प्रतिक्रिया ली. उन्होंने अवाम से सवाल किया कि बलूचिस्तान के लोग जिस तरह से पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्या उससे दूसरा बांग्लादेश बनने के आसार दिख रहे हैं.

पाकिस्तानी यूट्यूबर के सवाल पर अवाम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज जिस तरह के हालात बलूचिस्तान के हैं, ठीक वैसे ही हालात पहले पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) के थे. उस वक्त भी लोगों को भाषा के आधार पर अलग रखा जाता था. उन्हें वो हक नहीं दिए जाते थे, जो एक आम पाकिस्तानी को दिए जाते थे. बांग्लादेशी लोगों का अपहरण भी काफी होती थीं.

पाकिस्तानी अवाम ने बलूचिस्तान के समर्थन पर कहा
पाकिस्तानी अवाम ने बलूचिस्तान के समर्थन पर कहा कि जिस तरह के हक पाकिस्तान के बाकी लोगों को दिए जा रहे हैं, वैसा ही हक बलूचिस्तान के लोगों को भी दिए जाने चाहिए. पाकिस्तान के पूरे इलाके में बलूचिस्तान से ही नेचुरल गैस और तेल भेजे जाते हैं. इसके बावजूद उन्हें ही उनके हक नहीं दिए जाते हैं. वहीं भारत की भूमिका पर बात करते हुए पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि भारत ने जिस तरह से साल 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करने में मदद की थी, उसके बारे में हम सब जानते हैं. जब भी देश में किसी भी तरह के प्रोटेस्ट होते हैं तो पाकिस्तानी सरकार हमेशा से भारत पर आरोप लगाते हैं.

बलूच रैली को माहरंग बलूच लीड कर रही हैं
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इस वक्त हजारों की संख्या में बलूचिस्तान के लोग रैली निकाल रहे हैं, जिसे माहरंग बलूच लीड कर रही हैं. एक खबर के मुताबिक 1600 किमी लंबी रैली इस्लामाबाद के लिए निकली है. हाल ही में बलूचिस्तान के 23 साल के लड़के को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में मार दिया गया था. ये भी एक बहुत बड़ी वजह है कि बलूच लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ड्रैगन की ‘ड्रोन पावर’ से अमेरिका भी घबराया, UAV की मदद से चीन और पाकिस्तान को ढेर करेगा भारत



Source


Share

Related post

अफगान हमले पर आसिम मुनीर ने बुलाई मीटिंग, टॉप कमांडर्स पर चिल्लाए, पूछा- सो रहे थे क्या?

अफगान हमले पर आसिम मुनीर ने बुलाई मीटिंग,…

Share अफगानिस्तान के हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने टॉप कमांडर्स की…
‘हमने नहीं किया था मना’, महिला पत्रकारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘नो एंट्री’ पर बोले अफगान मंत्

‘हमने नहीं किया था मना’, महिला पत्रकारों की…

Share अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की की नई दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भारत…
CarryMinati Is Having A Hard Time Finding True Love: ‘I Am Boring, They Don’t Know…’

CarryMinati Is Having A Hard Time Finding True…

Share Last Updated:October 10, 2025, 12:40 IST Despite so much popularity, the Content creator is facing a big…