- March 7, 2024
एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन फ्लाइट में बड़ी कंपनी की महिला एमडी ने केबिन क्रू के साथ की बदतमीजी, कैप्टन ने फ्लाइट से उतारा
Misbehave With Cabin Crew: फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ बदतमीजी का एक और मामला सामने आया है. एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन फ्लाइट में एक बड़ी कम्पनी की एमडी और सीईओ ने केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की. इसके बाद कैप्टन ने महिला एमडी को फ्लाइट से उतारा दिया और यात्रा नहीं करने दी.
घटना 5 मार्च की बताई जा रही है. एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट में एक बड़ी कंपनी की CEO और MD के एयर इंडिया के केबिन क्रू के साथ बदतमीजी करने के बाद, फ्लाइट के कप्तान ने महिला को फ्लाइट से उतार दिया. हालांकि, जब महिला ने अपनी गलती मानी तो उसके बाद अगली फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हो पाई. महिला को फ्लाइट से उतारने और उसके लगेज को उतारने में फ्लाइट ने दिल्ली से लंदन एक घंटे देरी से उड़ान भर पाई.