- December 1, 2024
65 साल की उम्र में गंजी चुड़ैल बनीं नीना, यूजर्स बोले – ‘ अरे ये क्या बन गईं’

Neena Gupta Viral Video: बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने हर किरदार से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती हैं. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के सभी कायल है. अब बहुत जल्द एक्ट्रेस एक नए प्रोजक्ट में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो बेहद डरावना लुक में नजर आएंगी. उनका फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है. दरअसल इस प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस एक गंजी चुड़ैल बनी हैं. उनके इस लुक को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल कर रहा है.
डरावने लुक में नजर आईं नीना गुप्ता
दरअसल हाल ही में यूट्यूब इंडिया इंस्टाग्राम पेज पर नीना गुप्ता का एक वीडियो शेयर किया गया है. जो अब काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में 65 साल की नीना गुप्ता सुनहरी आंखों और हरे चेहरे के साथ गंजी चुड़ैल बनी हुई हैं. उनके लुक ने यूजर्स को भी हैरान कर दिया है. वहीं वीडियो में नीना के साथ ब्यूटी और लाइफस्टाइल शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिधवानी भी दिख रही हैं.
गंजी चुड़ैल बनकर नीना गुप्ता ने मचाया भौकाल
इस वीडियो की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर के साथ होती है. जिसमें सुनने को मिलता है कि एक बार तीन यूट्यूबर्स किडनैप हो जाती है. गंजी चुड़ैल के हाथों.’ इसके बाद नीना गुप्ता की धांसू एंट्री होती है. उनके सिर पर बाल नहीं होते, चेहरा एकदम हरा और आंखें सुनहरी. एंट्री करते ही वो कहती हैं कि ‘थक गई हूं मीम बनाके. अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगी.’ एक्ट्रेस का ये वीडियो अभी तक हजारों कमेंट और लाखों व्यूज बटोर चुका है.
नीना गुप्ता के लुक को देख शॉक्ड हुए यूजर्स
नीना गुप्ता के इस डरावने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘भूत आइकॉनिक से यूथ आइकॉनिक तक. ये है Gen Z की चुड़ैल.’ लिखा गया है. वहीं नीना गुप्ता के इस लुक पर अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें क्यूट चुड़ैल तो कोई डरावनी गंजी डायन कह रहा है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘अरे प्रधान जी की बीवी का क्या हो गया.’ एक ने लिखा, ‘क्या ये सच में प्रधानजी की पत्नी है.’
ये भी पढ़ें-