• September 9, 2025

‘आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया’, केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर बोले बालेन शाह, GenZ से की अपील

‘आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया’, केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर बोले बालेन शाह, GenZ से की अपील
Share

नेपाल में सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद काठमांडू के मेयर और युवाओं में बेहद लोकप्रिय नेता बालेन शाह ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और आंदोलन को रोकने की अपील की है.

बालेन शाह ने कहा, ‘हमने साफ कह दिया है कि यह Gen-Z का आंदोलन है. प्रिय Gen-Z, आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है तो अब धैर्य रखें. देश की जनता और धन की हानि का मतलब है कि आपकी और हमारी संपत्ति की हानि होगी. अब आपको और मुझे संयम बरतने की जरूरत है.’

सेना प्रमुख से बातचीत से पहले संसद हो भंग: बालेन

उन्होंने आगे कहा कि अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा. बालेन ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि तैयार रहो और सेना प्रमुख से बातचीत के लिए भी तैयार रहो, लेकिन याद रखो कि बातचीत शुरू होने से पहले संसद भंग होनी चाहिए. 

कौन हैं बालेन शाह?

बता दें कि बालेन शाह ने सिविल इंजीनियर के रूप में करियर शुरू किया, फिर रैपर बने और आखिर में राजनीति में कदम रखा. काठमांडू के मेयर बनकर उन्होंने युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल की और पारंपरिक दलों से मोहभंग के बीच नायक बन गए.

नेपाल में कैसे शुरू हुआ प्रदर्शन?

नेपाल में Gen-Z आंदोलन की शुरुआत राजनेताओं के बच्चों की ऐश और सरकार की सोशल मीडिया पाबंदियों के खिलाफ हुई. युवाओं ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के दौरान 23 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. 

अकेले काठमांडू में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई. बालेन शाह ने इस पूरे आंदोलन में युवाओं का विश्वास और समर्थन हासिल कर इसे अपना नेतृत्व दिया. सोशल मीडिया पर भी #GenZMovement जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और जनता के बीच राजनीतिक जागरूकता की एक नई लहर दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:- नेपाल के पूर्व PM शेरबहादुर देउबा के घर पर हमला, केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी नहीं थमा आंदोलनकारियों का बवाल



Source


Share

Related post

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई बदलाव’, खरगे के बयान का धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई…

Share केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर पलटवार किया है,…