- June 8, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी, तस्वीर आई सामने

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार (8 जून) को शादी हुई. शादी बेंगलुरु स्थित घर में ही संपन्न हुई. शादी समारोह की तस्वीर सामने आई है. बताया जा रहा है घर में सादा समारोह में परकला वांगमयी की शादी हुई, जिसमें परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए.
शादी समारोह में राजनीतिक हस्तियां नहीं दिखीं. परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक है. वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई.
மத்திய நிதியமைச்சர் நிர்மலா சீதாராமன் மகள் திருமண ஸ்டில்!https://t.co/wupaoCzH82 | #NirmalaSitharaman #financeminiternirmalasitharaman #NirmalaSitharamansdaughter #wedding pic.twitter.com/KxWfjW1kGR
— ABP Nadu (@abpnadu) June 8, 2023