- November 12, 2023
PTI चीफ इमरान खान के कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज, 9 मई के हिंसा मामले में 105 लोग हुए गिरफ्तार
Pakistan PTI Party Member Arrested: पाकिस्तान में नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के सिलसिले में पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार (12 नवंबर) को यह जानकारी दी.
लाहौर पुलिस ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमने शनिवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में लाहौर कोर कमांडर हाउस और (कथित तौर पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बेटे के स्वामित्व वाले) अस्करी टॉवर पर हमलों में वांटेड 105 PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.’’
नौ मई को हुई इमरान खान की गिरफ्तारी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर पुलिस ने बयान में कहा कि लगभग 1,000 PTI कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है जो नौ मई के हमलों के सिलसिले में गिरफ्तारी से बच गए थे. नौ मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से पाकिस्तान रेंजर्स ने PTI चीफ इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस (लाहौर कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में ISI भवन समेत एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (GHQ) पर भी पहली बार भीड़ ने हमला किया.
इमरान खान जेल में बंद
आपको बता दें कि इमरान खान फिलहाल इस वक्त पंजाब प्रांत की अटक जेल में तोशााखान मामले में बंद हैं. उन पर साल 2018 में विदेशों से मिले कीमती उपहार को तोशाखान में रखने के बाद उसे फिर सस्ते दामों में खरीद कर ज्यादा दामों में बेचने का आरोपी पाया गया था. इसकी वजह से वो 3 साल की सजा काट रहे हैं. इसके अलावा उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है.