• February 14, 2025

‘पुष्पा 2’ थिएटर्स से हट चुकी है फिर भी बना रही रिकॉर्ड!

‘पुष्पा 2’ थिएटर्स से हट चुकी है फिर भी बना रही रिकॉर्ड!
Share

Pushpa 2: एक तरफ जहां विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाहॉल में बवाल मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 थिएटर्स से उतरने के बाद भी बवाल मचाने से पीछे नहीं हट रही है. और ढाई महीने पुरानी हो चुकी ये साउथ फिल्म नई रिलीज हुई छावा से पॉपुलैरिटी के मामले में ज्यादा नंबर लाती दिख रही है.

दरअसल फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी को रिलीज किया गया. और तब से फिल्म ओटीटी पर भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल है. दो हफ्ते से भी ज्यादा हो चुके हैं लेकिन पुष्पा 2 ओटीटी पर अब भी दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है. ग्लोबल चार्ट में फिल्म टॉप फिल्मों की लिस्ट में है. 

ओटीटी पर पुष्पा 2 का वो वर्जन रिलीज किया गया जो थिएटर्स में नहीं था. यानी फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया गया है. जिसके तहत मेकर्स ने इसमें 20 मिनट के नए सीन्स जोड़े थे. इस वजह से फिल्म को ओटीटी पर देखने वालों का ध्यान और खिंचा. कई लोगों ने शायद इसे नए सीन्स की वजह से दोबारा भी देखना पसंद किया.

किस नंबर पर है पुष्पा 2

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट में इस हफ्ते भी फिल्म कई देशों में पुष्पा 2 ट्रेंड कर रही है और इसे 9.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स की टॉप टेन नॉन इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 13 अलग-अलग देशों में ट्रेंड कर रही है. हां ये बात अलग है कि हर देश में इसकी ट्रेंडिंग पोजिशन अलग अलग है. 

कई भाषाओं में मौजूद है पुष्पा 2
पुष्पा 2 को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस वजह से हर भाषा के जानने वाले दर्शक इससे जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.


पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर किया है धमाल
पुष्पा 2 ने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 1232 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. तो वहीं मेकर्स के बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1800 करोड़ रुपये कमाए हैं.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने कुछ घंटों में तोड़ डाले देशभर की 8 फिल्मों के सारे रिकॉर्ड, बनी 2025 में इतिहास रचने वाली पहली फिल्म




Source


Share

Related post

घुटने में हुआ फ्रैक्चर, भूखे प्यासे रहे, ऐसे शूट की रणदीप ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’

घुटने में हुआ फ्रैक्चर, भूखे प्यासे रहे, ऐसे…

Share Randeep Hooda Latest Post: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा…
‘Adolescence’ series review: Netflix miniseries is a brilliant indictment of a post-Andrew Tate world

‘Adolescence’ series review: Netflix miniseries is a brilliant…

Share In the third episode of Netflix’s Adolescence, Erin Doherty’s psychologist sits across from Jamie Miller, the 13-year-old…
दबंग लुक में दिखे सलमान खान, तो फ्लोरल सूट में सुहाना ने ढाया कहर

दबंग लुक में दिखे सलमान खान, तो फ्लोरल…

ShareCelebs Spotted: दबंग लुक में दिखे सलमान खान, तो फ्लोरल सूट में सुहाना खान ने ढाया कहर, देखें…