• July 7, 2023

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 226 अंक टूटकर 65,559 पर खुला, निफ्टी 19,422 पर ओपन

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 226 अंक टूटकर 65,559 पर खुला, निफ्टी 19,422 पर ओपन
Share

Stock Market Opening: शेयर बाजार (Indian Stock Market) की कई दिनों की धुआंधार तेजी आज हवा हो गई है और सेंसेक्स में 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार खुला है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी नीचे है और निफ्टी50 में भी 19,450 के नीचे के लेवल के साथ कारोबार की शुरुआत देखी जा रही है. आज शेयर बाजार के लिए घरेलू सेंटीमेंट कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहे हैं और इसके असर से शेयर बाजार की ओपनिंग निगेटिव जोन में हुई है. हालांकि बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर रिलायंस इंडस्ट्रीज की अच्छी तेजी के दम पर बाजार ऊपर आ रहा है.

कैसी रही आज शेयर बाजार की ओपनिंग

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 226.23 अंक या 0.34 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 65,559.41 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 74.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 19,422.80 पर कारोबार के साथ खुला है.

सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है हाल- निफ्टी की भी तस्वीर जानें

सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है लेकिन 19 शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो इनमें से सिर्फ 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं 31 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी हुआ है.

सेक्टोरल इंडेक्स 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी के साथ ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा गिरने वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक सेक्टर्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, निजी बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

किन शेयरों में उछाल बरकरार- किन में है गिरावट

सेंसेक्स के जिन 12 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है उनमें टाइटन का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछला है. एमएंडएम में 1.12 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.66 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. एक्सिस बैंक 0.62 फीसदी और मारुति के शेयर 0.58 फीसदी ऊपर हैं. इन टॉप 5 गेनर्स के अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एशिन पेंट्स, एनटीपीसी, एचयूएल, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. गिरावट वाले शेयरों को देखें तो पावरग्रिड 0.88 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.82 फीसदी नीचे है. इंडसइंड बैंक 0.79 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.73 फीसदी नीचे है. एचसीएल टेक 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 141.29 अंक यानी 0.21 फीसदी गिरकर 65644 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 158.40 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 19338.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें

Spices Price Up: अब मसालों की कीमतों में लगी आग से फीका हो रहा खाने का स्वाद, गरम मसाला तो पहुंच से दूर जा रहा



Source


Share

Related post

Markets decline in early trade after record rally

Markets decline in early trade after record rally

Share Bombay Stock Exchange (BSE) building in Mumbai. | Photo Credit: Reuters Benchmark equity indices declined in early…
Sensex, Nifty close at fresh lifetime highs on gains in ICICI Bank, Infosys

Sensex, Nifty close at fresh lifetime highs on…

Share The Sensex breached the historic 80,000 mark for the first time ever and the Nifty hit a…
Stock Market High: शेयर बाजार का नया शिखर, निफ्टी 24200 के ऊपर, सेंसेक्स 79,840 पर खुला

Stock Market High: शेयर बाजार का नया शिखर,…

Share Stock Market High: शेयर बाजार की नए ऐतिहासिक शिखर पर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों…