• July 7, 2023

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 226 अंक टूटकर 65,559 पर खुला, निफ्टी 19,422 पर ओपन

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 226 अंक टूटकर 65,559 पर खुला, निफ्टी 19,422 पर ओपन
Share

Stock Market Opening: शेयर बाजार (Indian Stock Market) की कई दिनों की धुआंधार तेजी आज हवा हो गई है और सेंसेक्स में 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार खुला है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी नीचे है और निफ्टी50 में भी 19,450 के नीचे के लेवल के साथ कारोबार की शुरुआत देखी जा रही है. आज शेयर बाजार के लिए घरेलू सेंटीमेंट कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहे हैं और इसके असर से शेयर बाजार की ओपनिंग निगेटिव जोन में हुई है. हालांकि बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर रिलायंस इंडस्ट्रीज की अच्छी तेजी के दम पर बाजार ऊपर आ रहा है.

कैसी रही आज शेयर बाजार की ओपनिंग

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 226.23 अंक या 0.34 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 65,559.41 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 74.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 19,422.80 पर कारोबार के साथ खुला है.

सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है हाल- निफ्टी की भी तस्वीर जानें

सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है लेकिन 19 शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो इनमें से सिर्फ 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं 31 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी हुआ है.

सेक्टोरल इंडेक्स 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी के साथ ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा गिरने वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक सेक्टर्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, निजी बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

किन शेयरों में उछाल बरकरार- किन में है गिरावट

सेंसेक्स के जिन 12 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है उनमें टाइटन का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछला है. एमएंडएम में 1.12 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.66 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. एक्सिस बैंक 0.62 फीसदी और मारुति के शेयर 0.58 फीसदी ऊपर हैं. इन टॉप 5 गेनर्स के अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एशिन पेंट्स, एनटीपीसी, एचयूएल, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. गिरावट वाले शेयरों को देखें तो पावरग्रिड 0.88 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.82 फीसदी नीचे है. इंडसइंड बैंक 0.79 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.73 फीसदी नीचे है. एचसीएल टेक 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 141.29 अंक यानी 0.21 फीसदी गिरकर 65644 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 158.40 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 19338.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें

Spices Price Up: अब मसालों की कीमतों में लगी आग से फीका हो रहा खाने का स्वाद, गरम मसाला तो पहुंच से दूर जा रहा



Source


Share

Related post

‘Going to be even better’: NSE CEO optimistic on markets as Samvat 2082 begins; cites strong services exports, robust consumption – The Times of India

‘Going to be even better’: NSE CEO optimistic…

Share File photo: NSE CEO Ashish Chauhan (Picture credit: ANI) Indian markets began the new Hindu calendar year,…
Stock Market Updates: Sensex Gains 300 Points, Nifty Above 25,200; Tata Comm Rallies 5%, Jio Fin 2%

Stock Market Updates: Sensex Gains 300 Points, Nifty…

Share Last Updated:October 15, 2025, 09:25 IST Indian stock markets opened higher on Wednesday, supported by positive global…
Stock markets extend morning gains post RBI policy; sensex jumps nearly 600 points

Stock markets extend morning gains post RBI policy;…

Share Representative image | Photo Credit: Reuters Benchmark indices Sensex and Nifty extended early gains and were trading…