• September 6, 2024

सस्ती हो गई आपकी थाली, टमाटर की नरम कीमतों से वेज और नॉन वेज खाने वालों को मिला सुकून 

सस्ती हो गई आपकी थाली, टमाटर की नरम कीमतों से वेज और नॉन वेज खाने वालों को मिला सुकून 
Share

Crisil Report: महंगाई के मोर्चे पर आपके लिए राहत भरी खबर है. वेज और नॉन वेज थाली की कीमत अब सस्ती हो गई है. क्रिसिल (Crisil) की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के महीने में टमाटर की नरम कीमतों ने न सिर्फ वेज बल्कि नॉन वेज थाली को भी सस्ता कर दिया है. सालाना आधार पर वेज थाली लगभग 8 फीसदी कर नॉन वेज थाली के रेट में 12 फीसदी की गिरावट आई है. जून के मुकाबले जुलाई में शाकाहारी भोजन की थाली 11 फीसदी महंगी हुई थी और नॉन वेज थाली में भी 6 फीसदी का उछाल आया था. टमाटर की बढ़ी हुई कीमत ने जुलाई में लोगों को परेशान कर दिया था. 

वेज थाली 31.2 रुपये और नॉन वेज थाली 59.3 रुपये की हुई 

क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, वेज थाली (Vegetable Thali) की कीमत अगस्त में 31.2 रुपये रह गई है. यह अगस्त, 2023 में 34 रुपये थी. नॉन वेज थाली (Non Veg Thali) अगस्त में 59.3 रुपये की रह गई है, जो कि एक साल पहले 67.5 रुपये की थी. क्रिसिल मार्केट इंटेलीजेंस एंड एनालसिस के रोटी राइस रेट इंडेक्स (Roti Rice Rate Index) के अनुसार, वेज थाली जुलाई में 32.6 रुपये और जून में 29.4 रुपये प्रति प्लेट थी. नॉन वेज थाली की कीमत भी 61.4 रुपये रही थी. इसका रेट जून 58 रुपये था. नॉन-वेज थाली में दाल की जगह चिकेन को शामिल किया जाता है. 

टमाटर, खाद्य तेल और मसालों के दाम हुए कम

क्रिसिल मार्केट इंटेलीजेंस एंड एनालसिस के रोटी राइस रेट इंडेक्स के अनुसार अगस्त, 2024 में टमाटर, खाद्य तेल और मसालों के दाम कम हुए हैं. इसके पेट्रोल-डीजल के कम दाम और मुर्गा, मटन एवं मछली के सस्ते रेट के चलते लोगों को राहत मिली है. वेज थाली की कीमत में 14 फीसदी योगदान टमाटर का होता है. अगस्त में टमाटर की कीमत 50 रुपये किलो हो गई है. एक साल पहले यही कीमत 102 रुपये थी. जुलाई, 2024 में टमाटर की कीमत 66 रुपये और जून में 42 रुपये प्रति किलो थीं. वेज थाली में सब्जियों में प्याज, टमाटर और आलू के अलावा चावल, दाल, दही और सलाद को शामिल किया जाता है. 

आलू और प्याज की कीमतों में आ रही तेजी 

एलपीजी सिलिंडर की सस्ती कीमतें से जनता को राहत है. खाद्य तेल की कीमतों में लगभग 6 फीसदी, मिर्च 30 फीसदी और जीरा 58 फीसदी सस्ता हुआ है. मुर्गा, मटन एवं मछली के रेट में भी 13 फीसदी की गिरावट आई है. नॉन वेज थाली की कीमत में 50 फीसदी योगदान इन्हीं चीजों का होता है. जुलाई के मुकाबले वेज थाली 4 फीसदी और नॉन वेज थाली 3 फीसदी सस्ती हुई है. हालांकि, आलू और प्याज की कीमतों में अगस्त में तेजी दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें 

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आईडिया पर गाज बनकर गिरी गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट, 14 फीसदी लुढ़का स्टॉक



Source


Share

Related post

Tomato Prices Jump 50% In Just 15 Days As October Rains Hit Supply

Tomato Prices Jump 50% In Just 15 Days…

Share Last Updated:November 20, 2025, 07:50 IST Tomato prices have surged nearly 50% over the past 10–15 days…
‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई बदलाव’, खरगे के बयान का धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई…

Share केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर पलटवार किया है,…