• August 24, 2023

भारत के लिए बड़ी उलझन, ईशान और शुभमन में से कौन बनेगा रोहित का पार्टनर

भारत के लिए बड़ी उलझन, ईशान और शुभमन में से कौन बनेगा रोहित का पार्टनर
Share

Who Will Be Opening With Rohit Sharma In Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी देखने को मिली है. वहीं टीम में ईशान किशन को भी शामिल किया गया है. टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों में लोकेश राहुल फिट ना होने की वजह से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है और पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले पहले मुकाबले में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

अब भारतीय टीम के लिए एक नई समस्या जो खड़ी हो गई है वह यह कि ईशान और गिल में से किसे ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मौका दिया जाए. बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शुरू हुए एशिया कप की तैयारी के लिए कैंप में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इस सवाल का जवाब ढूंढने की जरूर कोशिश करेंगे.

शुभमन गिल का रोहित के साथ पारी की शुरुआत करना लगभग तय माना जा रहा है. अभी तक गिल ने वनडे फॉर्मेट में 23 पारियों में बतौर ओपनर खेला है और इसमें उन्होंने 1258 रन 66.21 के औसत से बनाए हैं. गिल के बल्ले से 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. ईशान किशन से तुलना करने पर दिल तकनीकी तौर पर काफी सक्षम दिखाई देते हैं. इस साल गिल का वनडे में औसत 68.18 का देखने को मिला है.

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में किया प्रभावित

वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में ईशान किशन को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने का मौका मिला. किशन ने इस मौके का पूरी तरह से लाभ उठाते हुए 61.33 के औसत से कुल 184 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली. 25 साल के किशन ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 17 मैचों में 46.27 के औसत से 694 रन बना चुके हैं. इसमें 1 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल है. ईशान का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 210 रनों का है.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup: वर्ल्ड कप 2011 को याद कर भड़के गौतम गंभीर, बोले- धोनी का सिर्फ एक छक्का…



Source


Share

Related post

टीम इंडिया को मैच से ठीक पहले मिला सरप्राइज, इमोशनल हो गईं स्मृति मंधाना

टीम इंडिया को मैच से ठीक पहले मिला…

Share INDW vs NZW Families Wishes Women Indian Players: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी…
Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar Patel’s failed MS Dhoni imitation. Watch | Cricket News – Times of India

Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar…

Share MS Dhoni and Rohit Sharma (PTI/Screengrab) NEW DELHI: India skipper Rohit Sharma shared a lighthearted moment during…
Historic! Red-hot Sarfaraz Khan becomes first-ever Mumbai batter to notch up Irani Cup double ton | Cricket News – Times of India

Historic! Red-hot Sarfaraz Khan becomes first-ever Mumbai batter…

Share Sarfaraz Khan (Photo credit: Screengrab from video posted by BCCI on X) NEW DELHI: Not considered in…