• October 31, 2023

‘गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल की एयरस्ट्राइक में 50 से अधिक लोगों की मौत’: हमास

‘गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल की एयरस्ट्राइक में 50 से अधिक लोगों की मौत’: हमास
Share

Israel Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल का सैन्य अभियान जारी है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मंगलवार (31 अक्टूबर) को हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं और करीब 150 लोग घायल हुए, जबकि दर्जनों लोग मलबे में दबे हुए हैं.

कथित हमले को लेकर इजरायल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों में उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर के एक आवासीय इलाके में अपार्टमेंट ब्लॉकों को निशाना बनाया गया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हो गए. वहीं, नजदीकी इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक ने भी 50 लोगों की मौत होने की बात कही है.

गाजा सिटी के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर हमले का दावा

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सिटी के उत्तर में जबालिया शिविर आठ शरणार्थी शिविरों में सबसे बड़ा है. जुलाई 2023 तक संयुक्त राष्ट्र ने वहां 116000 से ज्यादा शरणार्थियों को पंजीकृत (रजिस्टर्ड) किया था. यहां 1948 की जंग के बाद से शिविरों में शरणार्थी बसने लगे थे. इलाका छोटा है लेकिन घनी आबादी वाला है जो सिर्फ 1.4 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसमें बड़े पैमाने पर आवासीय इमारते हैं.

जबालिया उस इलाके में है जिसे इजरायल ने निकासी क्षेत्र घोषित किया है. एएफपी के एक वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि घनी आबादी वाले शिविर में हुए हमले के बाद मलबे से कम से कम 47 शव बरामद हुए हैं.

अल-शती शिविर पर हमले में 10 लोगों की मौत

अलजजीरा के मुताबिक, मंगलवार को इजरायली बमबारी का एक और निशाना गाजा सिटी के तट पर अल-शती शरणार्थी शिविर रहा. स्थानीय सूत्रों ने फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए को बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए. हमला शिविर में एक घर पर हुआ था

इजरायल-हमास जंग में अब तक इतनी मौतें

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर से इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 8,525 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के हमलो में 1,400 से ज्यादा इजरायली लोगों की जानें गई हैं.  

अलजजीरा के मुताबिक, इजरायली सैनिक गाजा में और भीतर घुस गए हैं. चश्मदीदों ने बताया कि गाजा सिटी के एक आवासीय क्षेत्र में टैंकों के पहुंचने के बाद भारी झड़प हुई. उधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने  युद्धविराम के आह्वान को अस्वीकार कर दिया है.

रातभर गाजा में 300 ठिकानों को बनाया निशाना- IDF

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (31 अक्टूबर) की सुबह इजरायल ने कहा कि उसने रातभर गाजा में 300 ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि उसके जमीनी बलों पर आतंकियों ने एंटी टैंक मिसाइलों और मशीन गन से हमला किया था. आईडीएफ का कहना है कि उसकी ओर से हवाई और जमीनी हमले जारी हैं.

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर न विरोध और न ही चुप्पी, क्या है पाकिस्तान की मजबूरी, क्यों मौन है पाक



Source


Share

Related post

Israel-Palestine conflict: En route Gaza, Greta Thunberg’s boat rescues 4 Sudanese migrants from Mediterranean Sea – Times of India

Israel-Palestine conflict: En route Gaza, Greta Thunberg’s boat…

Share A vessel en route to Gaza to deliver humanitarian aid with climate activist Greta Thunberg on board…
Recognising Palestinian state now would send ‘wrong signal’: Germany

Recognising Palestinian state now would send ‘wrong signal’:…

Share German Foreign Minister Johann Wadephul (R) shakes hands with Israel’s Foreign Minister Gideon Sa’ar at the end…
US-Israel Strike Yemen After Houthis Attack Ben Gurion Airport, Netanyahu: Gazans Will Be Moved Out – News18

US-Israel Strike Yemen After Houthis Attack Ben Gurion…

ShareThe Israeli Air Force launched strikes in Yemen’s port city of Hodeidah following a Houthi ballistic missile attack…