• May 12, 2024

कोलकाता ने मुंबई को फिर धोया, अब ईडन में जीती हारी हुई बाजी; प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

कोलकाता ने मुंबई को फिर धोया, अब ईडन में जीती हारी हुई बाजी; प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
Share

KKR vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 19 रन से हरा दिया है. बारिश से प्रभावित मैच में ओवरों की संख्या को घटाकर 16 कर दिया गया था. KKR ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खो कर 157 रन बनाए. कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए, जिन्होंने 21 गेंद में 42 रन बनाए. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की शुरुआत लाजवाब रही क्योंकि रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 65 रन की सलामी साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 19 रन बनाए और ईशान किशन ने 22 गेंद में 40 रन की पारी खेली. मगर अंतिम ओवरों में आकर मैच रोमांचक बन गया था. मैच में KKR की ओर से हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए. बता दें कि आईपीएल 2024 में KKR ने इससे पहले मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में भी 24 रन से हराया था.

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 62 रन बना लिए थे. 7वें ओवर में पहले किशन और फिर 8वें ओवर में रोहित भी आउट हो गए, यहां से मैच कोलकाता के पक्ष में आने लगा था. पावरप्ले से अगले 4 ओवरों में मुंबई केवल 19 रन बना पाई और 2 अहम विकेट भी गंवाए, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में 2 विकेट पर 81 रन था. आखिरी 6 ओवरों में टीम को 77 रनों की जरूरत थी, लेकिन 11वें ओवर में सूर्यकुमार यादव 11 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. अगले 2 ओवरों में हार्दिक पांड्या और टिम डेविड के भी आउट होने से MI की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थीं. MI को आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 57 रन बनाने थे. नमन धीर और तिलक वर्मा अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे. 15वें ओवर में आंद्रे रसेल 19 रन लुटा बैठे, जिससे मैच रोमांचक बन गया था. आखिरी 6 गेंद में मुंबई को 22 रन बनाने थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर 6 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई की मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ गईं जब हर्षित राणा ने तिलक वर्मा को 32 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. मुंबई अंत में 8 विकेट खो कर 139 रन बनाए. 19 रन से जीत दर्ज कर KKR ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

बारिश के कारण कम हुई ओवरों की संख्या

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया, लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी थी. पूरे मैदान पर कवर्स बिछाए जा चुके थे, जिसके कारण मैच करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ. बारिश की वजह से दोनों पारियों में ओवरों की संख्या 20 से घटाकर 16 कर दी गई थी.

9 गेंद के अंदर गिर गए 3 विकेट

मुंबई इंडियंस एक समय पर 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना चुकी थी, लेकिन यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ. पहले सूर्यकुमार यादव 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद पांचवीं ही गेंद पर MI के कप्तान हार्दिक पांड्या भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नए बल्लेबाज के तौर पर टिम डेविड बल्लेबाजी करने आए, जो पांड्या के बाद तीसरी ही गेंद पर 0 रन पर आउट हो गए. असल में 9 गेंद के भीतर गिरे इन 3 विकेट ने मैच पलट दिया था.

यह भी पढ़ें:

साल्ट-नरेन फ्लॉप, फिर अय्यर-राणा ने संभाली पारी, KKR ने मुंबई को दिया 158 रनों का लक्ष्य



Source


Share

Related post

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians To 9-Run Win Over Gujarat Giants | Cricket News

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians…

Share Harmanpreet Kaur’s fluent half-century was backed by an exceptional bowling performance as Mumbai Indians beat…
मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू…

Share Jasprit Bumrah Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. दरअसल, जसप्रीत…
Kolkata Knight Riders gear up for IPL 2025 with pre-season training camp in Mumbai | Cricket News – The Times of India

Kolkata Knight Riders gear up for IPL 2025…

Share NEW DELHI: Indian Premier League franchise Kolkata Knight Riders on Saturday started their pre-season preparations with a…