• January 16, 2023

डेटिंग की खबरों के बीच फिर से मिले तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, सबके सामने एक दूजे को लगाया गले

डेटिंग की खबरों के बीच फिर से मिले तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, सबके सामने एक दूजे को लगाया गले
Share

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Video: अक्सर देखा जाता है कि बी टाउन में किसी न किसी नए सेलेब्स की जोड़ी बनती रहती है. मौजूदा समय में बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) का नाम डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. न्यू सेलिब्रेशन के दौरान विजय और तमन्ना को एक साथ स्पॉट किया गया. तब से कयास लगने शुरू हो गए हैं विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में मौजूद हैं. इस बीच अब तमन्ना और विजय का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल

दरअसल हाल ही में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ऐले अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान मिले हैं. इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टेट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टाइलिश ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट में तमन्ना भाटिया बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं विजय वर्मा फंकी लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया अपना फोटोशूट करा रही हैं, तभी पीछे से विजय वर्मा उनको कुछ बोलते हुए गुजरते हैं.

इसके बाद दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिलते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बाद में इन दोनों को एक जगह बैठकर भी फोटोशूट कराते हुए भी देखा जा सकता है. ऐसे में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के इस लेटेस्ट वीडियो ने इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबर को और हवा दे दी है. 



न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर एक साथ थे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
 
हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) ने नए साल का जश्न एक साथ गोवा में मनाया है. इस मौके पर इन दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक वीडियो में ये दावा किया गया कि ये दोनों कलाकार एक दूसरे को किस कर रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर वायरल हुए किसिंग वीडियो को लेकर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का नाम डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं सोनम कपूर तो यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- ‘पापा की परी उड़ के चली जाओ’




Source


Share

Related post

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid health concerns – WATCH | – The Times of India

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid…

Share Bollywood superstar Shah Rukh Khan made his way to the Breach Candy Hospital in Mumbai, late Monday…
Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने दे दी थी संगीतकार शंकर महादेवन को धमकी

‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने…

Share बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन करीब 6 दशकों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत…