• May 4, 2024

डिफेंस सेक्टर के इन शेयरों ने साल भर में दिया 280 पर्सेंट तक रिटर्न

डिफेंस सेक्टर के इन शेयरों ने साल भर में दिया 280 पर्सेंट तक रिटर्न
Share

भारत डायनेमिक्स के एक शेयर का भाव अभी 1,959.85 रुपये है. बीते एक साल में इसका शेयर 88.38 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब हुआ है. इसका 52-वीक हाई लेवल 2,097.95 रुपये का है.

अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स का शेयर अभी 52-वीक के हाई लेवल 729.25 रुपये की तुलना में कुछ नीचे 681.40 रुपये पर आया हुआ है. यह शेयर पिछले एक साल में 110 फीसदी से थोड़ा ज्यादा चढ़ा हुआ है.

अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स का शेयर अभी 52-वीक के हाई लेवल 729.25 रुपये की तुलना में कुछ नीचे 681.40 रुपये पर आया हुआ है. यह शेयर पिछले एक साल में 110 फीसदी से थोड़ा ज्यादा चढ़ा हुआ है.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भाव में शुक्रवार को 0.15 फीसदी की हल्की गिरावट आई और यह 234.40 रुपये पर रहा. पिछले 1 साल में इस शेयर ने करीब 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भाव में शुक्रवार को 0.15 फीसदी की हल्की गिरावट आई और यह 234.40 रुपये पर रहा. पिछले 1 साल में इस शेयर ने करीब 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर शुक्रवार को 0.61 फीसदी लुढ़ककर 3,923 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में यह शेयर 165 फीसदी चढ़ा हुआ है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर शुक्रवार को 0.61 फीसदी लुढ़ककर 3,923 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में यह शेयर 165 फीसदी चढ़ा हुआ है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बीते एक साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी निवेशकों के पैसे को ट्रिपल किया है. अभी इसका एक शेयर 2,359 रुपये का है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बीते एक साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी निवेशकों के पैसे को ट्रिपल किया है. अभी इसका एक शेयर 2,359 रुपये का है.

शुक्रवार को जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 1.29 फीसदी मजबूत होकर 1,088.50 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर 280 फीसदी के फायदे में है.

शुक्रवार को जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 1.29 फीसदी मजबूत होकर 1,088.50 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर 280 फीसदी के फायदे में है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

Published at : 04 May 2024 10:54 AM (IST)

बिजनेस फोटो गैलरी

बिजनेस वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Trump tariffs and trade tensions: Three reasons why India is best placed in Asia to outperform – The Times of India

Trump tariffs and trade tensions: Three reasons why…

Share Trump’s tariffs: India’s low goods exports to the US could be its saving grace, says Morgan Stanley.…
बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC बेचेगी 61 फीसदी हिस्सेदारी

बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC…

Share IDBI Bank Disinvestment: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, सरकार और भारतीय…
अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…