• May 17, 2025

VerSe Innovation में छंटनी, 350 कर्मचारी होंगे बाहर, AI पर दिया जा रहा है जोर

VerSe Innovation में छंटनी, 350 कर्मचारी होंगे बाहर, AI पर दिया जा रहा है जोर
Share

VerSe Innovation, जो भारत की बड़ी डिजिटल कंपनियों में गिनी जाती है और Dailyhunt और Josh जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स की मालिक है, इस महीने करीब 350 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि यह फैसला एक व्यापक पुनर्गठन (Restructuring) प्रक्रिया के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य प्रॉफिटेबिलिटी (Profitability) बढ़ाना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस बढ़ाना है.

AI पर दिया जा रहा जोर

कंपनी ने 10 मई को जारी अपने बयान में कहा कि वह एक “रणनीतिक परिवर्तन” (Strategic Transformation) से गुजर रही है, ताकि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम, केंद्रित और लचीली बन सके. इस बदलाव का मकसद है AI में निवेश बढ़ाना, ऑपरेशंस को सरल बनाना और कंपनी की रणनीति को लॉन्ग टर्म लक्ष्यों के अनुरूप ढालना.

लागत में कटौती और प्रोसेसेज का ऑटोमेशन

यह छंटनी उस प्रयास का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी मैन्युअल कार्यप्रणाली को ऑटोमेट करना, ऑपरेशनल खर्चों में कटौती और स्ट्रक्चरल एफिशिएंसी को बेहतर बनाना चाहती है. कंपनी का लक्ष्य है कि FY25 (वित्त वर्ष 2025) के अंत तक मुनाफे की स्थिति में पहुंचा जाए.

वित्तीय स्थिति में सुधार, लेकिन रेवेन्यू में गिरावट

VerSe की वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 1029 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1104 करोड़ रुपये था. हालांकि, नेट लॉस 1909 करोड़ रुपये से घटकर 889 करोड़ रुपये रह गया है, जिससे संकेत मिलता है कि घाटा कम हुआ है. कंपनी का EBITDA घाटा 710 करोड़ रुपये रहा. गौरतलब है कि पहले कंपनी ने FY24 का रेवेन्यू 1261 करोड़ बताया था, जो अब संशोधित होकर 1029 करोड़ हो गया है.

FY25 में 75 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

कंपनी को उम्मीद है कि FY25 में उसका रेवेन्यू 75 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ेगा, जो भारत के डिजिटल ऐड सेक्टर की अनुमानित 10-15 फीसदी ग्रोथ से कहीं ज़्यादा है. इस ग्रोथ को पाने के लिए VerSe कई इनिशिएटिव्स पर काम कर रही है, जैसे- NexVerse.ai एक AI आधारित नया प्लेटफॉर्म, Dailyhunt Premium Magzter के साथ मिलकर बना सब्सक्रिप्शन मॉडल और VerSe Collab इन्फ्लुएंसर कैम्पेन्स को मैनेज करने का प्लेटफॉर्म.

Deloitte ने उठाए थे आंतरिक गड़बड़ियों पर सवाल

कुछ हफ्ते पहले Deloitte ने VerSe की आंतरिक वित्तीय नियंत्रण प्रक्रिया में कई गंभीर खामियों की ओर इशारा किया था. हालांकि Deloitte ने यह भी स्पष्ट किया कि ये खामियां कंपनी के मुख्य वित्तीय बयानों की विश्वसनीयता को प्रभावित नहीं करतीं, यानी कंपनी के वित्तीय दस्तावेज़ अब भी “सत्य और निष्पक्ष” हैं.

भारी फंडिंग के बावजूद IPO अब भी सवालों में

VerSe ने अप्रैल 2022 में Canada Pension Plan और Ontario Teachers’ Pension Plan Board के नेतृत्व में 805 मिलियन डॉलर (लगभग 6,700 करोड़) जुटाए थे. अब तक कंपनी ने 2 बिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग हासिल की है और IPO लाने की योजना पर काम कर रही है. हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि IPO की टाइमलाइन में बदलाव होगा या नहीं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन की वजह से इन 3 स्टॉक्स में आई तेजी, एक्सपर्ट बोले निवेश से पहले जरूर बरतें सावधानी



Source


Share

Related post

भीषण भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR, यूपी से लेकर हरियाणा तक महसूस किए गए झटके

भीषण भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR, यूपी से…

Share दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आई इस…
अमेरिका ने लगाया 50 फीसदी टैरिफ तो गुस्से में लाल हुए राष्ट्रपति लूला, ट्रंप को दे दिया चैलेंज

अमेरिका ने लगाया 50 फीसदी टैरिफ तो गुस्से…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वैश्विक व्यापार पर कड़ा कदम उठाते हुए एक साथ कई…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…