• February 17, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई नेताओं ने बदला पाला, कांग्रेस के छह तो बीजेपी के तीन दिग्गज टूटे, ये है लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई नेताओं ने बदला पाला, कांग्रेस के छह तो बीजेपी के तीन दिग्गज टूटे, ये है लिस्ट
Share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बड़े नेता अपना सियासी ठिकाना बदल रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं. छिंदवाड़ा से लगातार नौ बार सांसद बनने वाले कमलनाथ का पार्टी से अलग होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. अगर वह पार्टी बदलते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाले सातवें बड़े नेता होंगे.

दावों के अनुसार वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो वह 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले पांचवें बड़े नेता होंगे. यहां हम 10 बड़े नेताओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बदली है.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलने वाले 10 बड़े नेताओं में पांच बीजेपी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन ने कांग्रेस का दामन थामा है. एक नेता अजित पवार की एनसीपी और एक नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना का हिस्सा बने. 

बीजेपी के तीन नेताओं ने भी बदली पार्टी
बड़े नेताओं के दल बदलने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है, लेकिन बीजेपी भी इससे नहीं बच पाई है. सत्ताधारी पार्टी के तीन बड़े नेता पाला बदल चुके हैं. खास बात यह है कि तीनों नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के अशोक तंवर भी बीजपी का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि, बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले आखिरी बड़े नेता जी विवेक थे, जिन्होंने नवंबर 2023 में ऐसा किया था. इसके बाद से पार्टी अपने नेताओं को बांधकर रखने में सफल रही है. 

एक महीने में कांग्रेस छोड़ गए पांच बड़े नेता
कांग्रेस की बात करें तो पांच बड़े नेताओं ने पिछले एक महीने के अंदर पार्टी छोड़ी है. कमलनाथ इस सूची में छठा नाम हो सकते हैं. चुनाव की तारीख का ऐलान होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए नई रणनीति बनाना और जीत हासिल करना बेहद मुश्किल होगा. आम आदमी पार्टी को भी पिछले महीने अशोक तंवर के रूप में झटका लगा था. हालांकि, इस पार्टी के लिए मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का जेल जाना ज्यादा बड़ी समस्या बना हुआ है.

बड़े नेता जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बदली पार्टी














नेता इस्तीफा दिया पार्टी ज्वाइन की
विभाकर शास्त्री (कांग्रेस) 14 फरवरी 2024 14 फरवरी 2024 को बीजेपी में शामिल
अशोक चह्वाण (कांग्रेस) 12 फरवरी 2024 13 फरवरी 2024 को बीजेपी में शामिल
बाबा सिद्दीकी (कांग्रेस) 8 फरवरी 2024 10 फरवरी 2024 को एनसीपी (अजित) में शामिल
जगदीश शेट्टार (कांग्रेस) 25 जनवरी 2024 25 जनवरी 2024 को बीजेपी में शामिल
अशोक तंवर (आप) 18 जनवरी 2024 20 जनवरी 2024 को बीजेपी में शामिल
मिलिंद देवड़ा (कांग्रेस) 14 जनवरी 2024 14 जनवरी 2024 को शिवसेना (शिंदे) में शामिल
जी विवेक (बीजेपी) 1 नवंबर 2023 2 नवंबर 2023 को कांग्रेस में शामिल
के राजगोपाल रेड्डी (बीजेपी) 25 अक्टूबर 2023 25 अक्टूबर 2023 को कांग्रेस में शामिल
लक्ष्मण सावदी (बीजेपी) 12 अप्रैल 2023 14 अप्रैल 2023 को कांग्रेस में शामिल
अनिल एंटनी (कांग्रेस) 25 जनवरी 2023 6 अप्रैल 2023 को बीजेपी में शामिल

यह भी पढ़ें- कमलनाथ के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर बनाई कांग्रेस से दूरी, जीतू पटवारी ने बताया इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा, BJP ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन



Source


Share

Related post

केरल की नर्स को 3 दिन बाद यमन में होगी फांसी, केसी वेणुगोपाल का आरोप- सरकार नहीं उठा रही कोई कद

केरल की नर्स को 3 दिन बाद यमन…

Share Nimisha Priya: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को दावा…
कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप केस: ‘पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध’, बंगाल पुलिस ने चेताया

कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप केस: ‘पीड़िता की पहचान…

Share<p style="text-align: justify;">कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना से लोगों में आक्रोश…
Delhi ACB Books AAP’s Satyendar Jain, Saurabh Bhardwaj In ‘Health Infra Scam’; What’s The Case?

Delhi ACB Books AAP’s Satyendar Jain, Saurabh Bhardwaj…

Share Last Updated:June 26, 2025, 22:36 IST The Anti-Corruption Branch acted on a complaint from Delhi BJP’s Vijender…